फेड कप ने महान टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के सम्मान में अपना नाम बदला | Fed Cup renames in honour of legendary tennis player Billie Jean King

फेड कप ने महान टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के सम्मान में अपना नाम बदला

फेड कप ने महान टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के सम्मान में अपना नाम बदला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : September 17, 2020/2:53 pm IST

लंदन, 17 सितंबर (एपी) फेड कप अमेरिका की महान महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग को सम्मान देने के लिये अपना नाम बदल रहा है और इसे अब इसे ‘बिली जीन किंग कप’ नाम से जाना जायेगा।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने गुरूवार को कहा कि यह पहला बड़ा वैश्विक टीम टूर्नामेंट होगा जो एक महिला के नाम पर होगा।

बिली ने समानता और सामाजिक न्याय के लिये आजीवन लड़ाई लड़ी जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिये नींव रखी। 76 साल की बिली ने कहा, ‘‘मैं अब भी हैरान हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सचमुच सम्मान की बात है और यह एक जिम्मेदारी भी है। यह शानदार है। ’’

बिली ने 12 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपने नाम किये थे जिसमें से छह विम्बलडन ट्राफियां शामिल हैं। उन्होंने कुल 39 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जिसमें 16 महिला युगल और 11 मिश्रित युगल शामिल हैं।

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers