नागपुर में मनरेगा आयुक्त के कार्यालय में आग | Fire at MGNREGA commissioner's office in Nagpur

नागपुर में मनरेगा आयुक्त के कार्यालय में आग

नागपुर में मनरेगा आयुक्त के कार्यालय में आग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 2, 2021/1:07 pm IST

नागपुर, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित मनरेगा ( महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के आयुक्त कार्यालय में रविवार को आग लग गयी।

नागपुर नगर निकाय के प्रमुख दमकल अधिकारी राजेन्द्र उचाके ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

उचाके ने बताया कि आग के कारण आयुक्त कार्यालय में रखे हुए कम्प्यूटर, फर्नीचर, महत्वपूर्ण फाइलें और तारें जलकर राख हो गयीं।

उचाके ने कहा, ‘‘हमें आग के बारे में सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर जानकारी मिली। आग के कारण पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।’’

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों ने एल्यूमीनियम की सीढ़ियों से खिड़कियों के रास्ते आग बुझाने का प्रयास किया गया । सुबह 11 बजे तक इमारत में लगी आग को बुझा लिया गया।

भाषा रवि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers