बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 10 लाख टीके की पहली खेप कोलकाता हवाईअड्डे पहुंची | First consignment of 10 lakh vaccines for Bengal and North Eastern States reaches Kolkata airport

बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 10 लाख टीके की पहली खेप कोलकाता हवाईअड्डे पहुंची

बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 10 लाख टीके की पहली खेप कोलकाता हवाईअड्डे पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 12, 2021/7:57 pm IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) कोविड-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची। इसमें से 6.89 लाख खुराक बंगाल के लिए हैं और बाकी पड़ोसी राज्यों के लिए है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीके 58 डब्बों में रखे थे और यह खेप शहर के हवाईअड्डे पर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि इस खेप को दो वाहनों में हवाई अड्डे से बागबाजार के राज्य संचालित केंद्रीय परिवार कल्याण केंद्र और अन्य को हेस्टिंग्स के सरकारी चिकित्सा भंडार केंद्र में ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि 6.89 लाख टीके की शिशियों को रखने के लिए बागबाजार भंडार में पांच कूलर और चार फ्रीजर लगाए गए हैं। वहीं बाकी तीन लाख टीकों को केंद्रीय डिपो से देश के पूर्वोत्तर हिस्सों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भेजा जाएगा।

भाषा स्नेहा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers