कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक की पहली खेप गोवा पहुंची | First consignment of 23,500 doses of Kovichild vaccine arrives in Goa

कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक की पहली खेप गोवा पहुंची

कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक की पहली खेप गोवा पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 13, 2021/6:01 am IST

पणजी, 13 जनवरी (भाषा) कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक की पहली खेप बुधवार सुबह मुंबई से गोवा पहुंची। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीके की खेप एक उड़ान के जरिए तटीय राज्य में पहुंचाई गई।

गोवा स्वास्थ्य सेवा के निदेशक जोस डिसा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कोविशील्ड टीके की 23,500 खुराक वाले दो बक्से सुबह प्राप्त हुए।

गोवा हवाई अड्डे ने एक ट्वीट में कहा, ‘गोवा के लिए कोविड-19 टीके की पहली खेप आज सुबह छह बजकर 22 मिनट पर पहुंची। दो बक्सों में प्राप्त टीकों को स्वास्थ्य सेवा के अधिकारियों को सौंप दिया गया।’

एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के लिए गोवा ने कमर कस ली है। प्रारंभिक चरण के दौरान राज्य के लगभग 18,000 स्वास्थ्य कर्मियों को कवर किया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन निजी अस्पतालों सहित आठ अस्पतालों की पहचान की है, जहां ये टीके लगाए जाएंगे।

कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित और पुणे स्थित फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 92 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51,983 तक पहुंच गए। तटीय राज्य में अब तक इस बीमारी के कारण 749 मौतें हुई हैं।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers