गलवान घाटी की झड़प में चीन के रेजिमेंटल कमांडर सहित इतने सैन्यकर्मी मारे गए थे, पीएलए ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि | So many military personnel, including China's regimental commander, were killed in a clash in the Galvan Valley PLA accepted for the first time

गलवान घाटी की झड़प में चीन के रेजिमेंटल कमांडर सहित इतने सैन्यकर्मी मारे गए थे, पीएलए ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

गलवान घाटी की झड़प में चीन के रेजिमेंटल कमांडर सहित इतने सैन्यकर्मी मारे गए थे, पीएलए ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 19, 2021/3:20 am IST

बीजिंग, 19 फरवरी (भाषा) । चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शुक्रवार को पहली बार आधिकारिक तौर पर यह स्वीकार किया कि पिछले वर्ष पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत की सेना के साथ हुई झड़प में उसके पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों की मौत हुई थी।

Read More News: सीधी हादसा…सरकार के लिए कितने सबक? विपक्ष ने पूछा- कई मौतों के बाद ही क्यों जागती है सरकार

चीन की सेना के आधिकारिक अखबार ‘पीएलए डेली’ की शुक्रवार की खबर के मुताबिक सेंट्रल मिलिट्री कमिशन ऑफ चाइना (सीएमसी) ने उन पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों को याद किया जो काराकोरम पहाड़ियों पर तैनात थे और जून 2020 में गलवान घाटी में भारत के साथ सीमा पर संघर्ष में मारे गए थे।

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘पीएलए डेली’ की खबर के हवाले से बताया कि गलवान में झड़प के दौरान मरने वालों में पीएलए की शिनजियांग सेना कमान के रेजिमेंटल कमांडर क्वी फबाओ भी शामिल थे।

गलवान घाटी में झड़प के दौरान भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।
Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

पीएलए ने यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय की है जब पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट से दोनों देश अपने जवानों को हटा रहे हैं।

 

 
Flowers