पुलवामा में धमकी भरे पोस्टर लगाने के आरोप में आतंकवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार | Five militants' associates arrested for allegedly putting up threatening posters in Pulwama

पुलवामा में धमकी भरे पोस्टर लगाने के आरोप में आतंकवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

पुलवामा में धमकी भरे पोस्टर लगाने के आरोप में आतंकवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 16, 2021/11:54 am IST

श्रीनगर, 16 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में धमकी भरे पोस्टर लगाने के आरोप में आतंकवादियों के कथित पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- वैक्सीनेशन पर मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कोरो…

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में सीर और बटागुंड गांव में आतंकवादी संगठन के पोस्टर लगे हुए मिले थे। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कई स्थानों पर छापेमारी की और कई संदिग्धों को पकड़ा।

पढ़ें- एक करोड़ कीमत की बाघ खाल बरामद, तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, जादुई सामान का हवाला देकर ठगी करने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार 

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ संदिग्धों से पूछताछ और जुटाए गए सबूत के आधार पर पता चला कि आतंकवादियों के पांच सहयोगी सीर एवं बटागुंड गांव में धमकी भरे पोस्टर लगाने के काम में शामिल हैं और उसी के चलते उनकी गिरफ्तारी की गई।’’

पढ़ें- निगम के इंटेक वेल में अफसर, ठेकेदार छलका रहे थे जाम…

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जहांगीर अहमद पर्रे, ऐजाज अहमद पर्रे, तौसीफ अहमद लोन, सबजार अहमद बट और कैसर अहमद डार के तौर पर की गई है और ये सभी त्राल के गुलशनपोरा के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इनके पास से धमकी भरे पोस्टर तैयार करने में इस्तेमाल लैपटॉप और प्रिंटर भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

 

 
Flowers