दरभांगा हवाईअड्डे से उड़ान नवंबर के पहले सप्ताह से | Flight from Darbhanga Airport from 1st week of November

दरभांगा हवाईअड्डे से उड़ान नवंबर के पहले सप्ताह से

दरभांगा हवाईअड्डे से उड़ान नवंबर के पहले सप्ताह से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : September 12, 2020/2:46 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि दरभंगा हवाईअड्डे से उड़ानें आगामी छठ—पूजा से पहले नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि वहां निर्माण—कार्य पूरा होने को है।

मंत्री ने बिहार के दरभंगा जिले और झरखंड के देवघर जिलों में बनाए जा रहे हवाईअड्डों के कार्य में प्रगति की समीक्षा के बाद यह बात कही।

नागर विमानन मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में पुरी के हवाले से कहा गया है, ‘दरभंगा से दिल्ली ,मुंबई और बेंगलूरु के लिए उड़ानों की बुकिंग सितंबर महीने के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।’

उन्होंने कहा ​कि दरभंगा हवाईअड्डे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। वहां से उड़ान छठ—पूजा से पहले नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। वहां आगमन एवं प्रस्थान कक्ष, जांच—केंद्र, कन्वेयर पट्टी और अन्य प्रकार की सुविधाएं तैयार हैं। बाकी काम अक्टू​बर में पूरा हो जाएगा।

पुरी ने बताया कि देवघर हवाईअड्डे का काफी काम हो चुका है। बाकी काम भी समय से पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हवाईअड्डा भी ‘बहुत जल्दी चालू कर दिया जाएगा।’

भाषा मनोहर अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)