चतुष्कोणीय संगठन के विदेश मंत्रियों की वार्ता में स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर होगा जोर | Foreign Ministers of Quadrangular Organization to focus on importance of independent Indo-Pacific region at talks

चतुष्कोणीय संगठन के विदेश मंत्रियों की वार्ता में स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर होगा जोर

चतुष्कोणीय संगठन के विदेश मंत्रियों की वार्ता में स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर होगा जोर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 1, 2020/6:57 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) चतुष्कोणीय संगठन के विदेश मंत्रियों की आगामी बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे के आलोक में इस क्षेत्र को स्वतंत्र, खुला और समावेशी रखने के महत्व पर सामूहिक रूप से जोर दिये जाने की संभावना है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ हिस्सा लेंगे। बैठक तोक्यो में छह अक्टूबर को होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘संभावना है कि सभी विदेश मंत्री स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर सामूहिक रूप से बल दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जयशंकर जापान की अपनी इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया एवं अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)