अहमदाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में चार धरे गए | Four arrested in Ahmedabad in ramdesivir black marketing case

अहमदाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में चार धरे गए

अहमदाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में चार धरे गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 3, 2021/8:34 am IST

अहमदाबाद, तीन मई (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन को कथित रूप से अधिक कीमत पर बेचने की कोशिश कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए इस दवाई की फिलहाल अधिक मांग है।

रमोल थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुखबीर की सूचना पर शहर पुलिस ने रविवार को एक दो पहिया वाहन पर सवार चार लोगों को रोका।

उन्होंने बताया, “ उनके पास से रेमडेसिविर की चार शीशियों को जब्त किया गया है। वे इन इंजेक्शनों को जरूरतमंद लोगों को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने की योजना बना रहे थे।”

अधिकारी ने बताया कि चारों के खिलाफ संबंधित धारों और कानूनों में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने शनिवार को कहा था कि पुलिस रेमडेसिविर और कोविड-19 के इलाज में काम आ रही अन्य दवाओं की काला बाजारी रोकने के लिए कड़ी निगाह रख रही है।

पुलिस ने शनिवार को सूरत में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनी का भांड़ाफोड़ किया था।

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद रेमडेसिविर की मांग में इजाफा हुआ है।

भाषा नोमान शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)