दो सौ किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार | Four smugglers arrested with 200 kilograms of ganja

दो सौ किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

दो सौ किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 2, 2020/5:04 am IST

बांदा (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बांदा पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक के नजदीक से दो सौ किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गांजा ओडिशा के संभलपुर से खरीदकर डीसीएम वाहन से बांदा लाया गया था। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है।

सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अजय सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि ‘मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार की शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक के नजदीक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और बांदा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।उनकी निशानदेही पर दूरसंचार केंद्र के पीछे बनी गोदाम से एक डीसीएम वाहन में लदा 200 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब तीस लाख रुपये आंकी गयी है।’

उन्होंने बताया कि ‘संदिग्धों की पहचान शमशुद्दीन, राममिलन, शिवदत्त और राजेश के रूप में हुई। ये सभी बांदा जिले के निवासी हैं और इसके पहले भी गांजा तस्करी में जेल जा चुके हैं।’

भदौरिया ने बताया कि ‘गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सूखा गांजा ओडिशा के संभलपुर से खरीदकर डीसीएम वाहन से बांदा लाया गया है, जिसे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेचे जाने की योजना थी।’

सीओ ने गिरफ्तार तस्करों के हवाले से बताया कि ‘मध्य प्रदेश का राजू उर्फ राजेन्द्र गुप्ता, बांदा के मोहित निगम व राजेन्द्र प्रजापति भी इस गांजा तस्करी में शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वाहन जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्करों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है।’

भाषा सं जफर पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers