कोरोना महामारी के कारण फ्रेंच ओपन एक हफ्ते स्थगित | French Open postponed for a week due to corona epidemic

कोरोना महामारी के कारण फ्रेंच ओपन एक हफ्ते स्थगित

कोरोना महामारी के कारण फ्रेंच ओपन एक हफ्ते स्थगित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 8, 2021/9:14 am IST

पेरिस, आठ अप्रैल (एपी) फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने गुरूवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण यह टेनिस टूर्नामेंट एक सप्ताह देर से शुरू होगा।

इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को 23 मई से शुरू होना था लेकिन पहले दौर के मैच अब 30 मई से शुरू होंगे।

फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि यह फैसला टूर्नामेंट के सुरक्षित माहौल में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के सामने खेले जाने के मौके को बढ़ाने के लिये लिया गया है।

पिछले साल टूर्नामेंट को इस स्वास्थ्य संकट के कारण सितंबर तक खिसका दिया गया था जिसमें दर्शकों की संख्या 1,000 प्रत्येक दिन सीमित कर दी गयी थी।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers