घाटी में ताजा बर्फबारी से श्रीनगर में हवाई यातायात प्रभावित | Fresh snowfall in valley affects air traffic in Srinagar

घाटी में ताजा बर्फबारी से श्रीनगर में हवाई यातायात प्रभावित

घाटी में ताजा बर्फबारी से श्रीनगर में हवाई यातायात प्रभावित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : January 9, 2021/10:24 am IST

श्रीनगर, नौ जनवरी (भाषा) कश्मीर घाटी में श्रीनगर और अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी की वजह से शनिवार को कई विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण विमानों के परिचालन में बाधा आ रही है।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर अब तक विमानों का परिचालन नहीं हो सका है। कम से कम सात उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।’’

उन्होंने बताया कि विमानों के परिचालन का समय आगे बढ़ाया गया है। अधिकारी ने बताया कि रनवे पर दोपहर दो बजे तक विमानों का परिचालन नहीं हो सकता है।

उन्होंने बताया, ‘‘रनवे से बर्फ हटाने वाली टीम काम पर लगी हुई है और जैसे ही रनवे परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगा, मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सेवा बहाल कर दी जाएगी।’’

उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति का पता संबंधित एयरलाइनों से लगाते रहें।

इससे पहले लगभग चार दिनों तक हवाई यातायात ठप रहने के बाद बृहस्पतिवार को ही विमानों का परिचालन शुरू हुआ था। शनिवार सुबह में श्रीनगर समेत घाटी के अन्य हिस्सों में बर्फबारी हुई।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)