गौतमबुद्ध नगर : कोविड-19 टीके के नाम पर साइबर ठगी को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट | Gautam Budh Nagar: Police issues alert over cyber-cheating in the name of Kovid-19 vaccine

गौतमबुद्ध नगर : कोविड-19 टीके के नाम पर साइबर ठगी को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

गौतमबुद्ध नगर : कोविड-19 टीके के नाम पर साइबर ठगी को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 1, 2021/10:00 am IST

नोएडा,एक जनवरी (भाषा) कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने के नाम पर साइबर ठगी के बाबत गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने अलर्ट जारी किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका अपनाया है।

उन्होंने बताया कि साइबर सेल को कई ऐसी शिकायतें मिली है, जिसमें साइबर ठग अपने आप को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और कोविड-19 का टीका लगाने के लिए पंजीकरण कराने के नाम पर ई-मेल, आधार संख्या आदि की जानकारी मांग रहे हैं।

अग्रवाल ने बताया कि कथित साइबर ठग लोगों से कहते हैं कि पंजीकरण के लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा, आप उसे हमें बता दें, ताकि आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सके।

उन्होंने बताया कि जैसे ही लोगों द्वारा ओटीपी बताया जाता है, साइबर अपराधी लोगो के खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

उन्होंने नागरिको से अपील की है, कि इस तरह के ठगों के झांसे में ना आए तथा अपनी कोई भी जानकारी उन्हें ना दें, अगर कोई इस तरह का फोन करता है, तो पुलिस को सूचित करें।

भाषा धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)