रत्न, आभूषण निर्यात कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचा, प्रमुख बाजारों की मांग में सुधार: जीजेईपीसी | Gems, jewellery exports reach pre-covid levels, demand for major markets improves: GJEPC

रत्न, आभूषण निर्यात कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचा, प्रमुख बाजारों की मांग में सुधार: जीजेईपीसी

रत्न, आभूषण निर्यात कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचा, प्रमुख बाजारों की मांग में सुधार: जीजेईपीसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 8, 2021/12:37 pm IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) प्रमुख बाजारों की मांग में सुधार से नवंबर और दिसंबर के दौरान देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात कोविड-19 से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका सहित प्रमुख बाजारों की मांग सुधर रही है। अमेरिका में धन्यवाद दिवस (थैंक्सगिविंग डे) के दिन खर्च में करीब 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने भारत अंतरराष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी (आईआईजेएस) वर्चुअल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘नया साल कई मोर्चों पर अच्छी खबर लेकर आया है। कारोबार की दृष्टि से देखा जाए, तो सभी प्रमुख बाजारों में रत्न एवं आभूषणों की मांग बढ़ रही है। चीन में 2020 में आभूषण सबसे ज्यादा बिकने वाला विलासिता वाला उत्पाद रहा। अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे के दिन खर्च सालाना आधार पर करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 5.1 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ’’

शाह ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में देश का रत्न एवं आभूषणों का निर्यात कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि एकाध महीनों में दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में अधिक स्थिरता आएगी। इससे रत्न एवं आभूषण क्षेत्र की वृद्धि को और प्रोत्साहन मिलेगा।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)