सोने में 252 रुपये और चांदी में 933 रुपये की गिरावट | Gold declines 252 rupees and silver by 933 rupees

सोने में 252 रुपये और चांदी में 933 रुपये की गिरावट

सोने में 252 रुपये और चांदी में 933 रुपये की गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 23, 2020/12:01 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

इससे पहले मंगलवार को सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,868 डालर और चांदी 25.53 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये।

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंसिय सविर्सिज के उपाध्यक्ष जिंस (शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी उपभोक्ता एवं आवास खंड के कमजोर आंकड़ों कांग्रेस ने आर्थिक सुधार की दिशा में प्रोत्साहन दिये जाने की ताजा उम्मीद से अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)