सोने में 102 रुपये और चांदी में मामूली गिरावट | Gold declines marginally by 102 rupees and silver

सोने में 102 रुपये और चांदी में मामूली गिरावट

सोने में 102 रुपये और चांदी में मामूली गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : December 11, 2020/11:48 am IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 48,594 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 16 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 62,750 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही क्रमश: 1,836 डॉलर प्रति औंस और 23.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित चल रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ जहां निवेशकों को अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज का इंतजार है।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)