सोना 369 रुपये गिरा, चांदी 390 रुपये लुढ़की | Gold falls 369 rupees, silver falls 390 rupees

सोना 369 रुपये गिरा, चांदी 390 रुपये लुढ़की

सोना 369 रुपये गिरा, चांदी 390 रुपये लुढ़की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 14, 2021/11:29 am IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) नरम वैश्विक रुख के चलते बृहस्पतिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 369 रुपये गिरकर 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी।

इससे पहले बुधवार को सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। यह बुधवार को 64,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुर्इ थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,842 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 25.21 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मजबूत डॉलर के दम पर सोना का भाव नीचे चल रहा है।’’

भाषा सुमन

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers