नये साल के पहले दिन- सोना मामूली नीचे, चांदी 404 रुपये गिरी | Gold falls marginally on day one of New Year, silver falls 404 rupees

नये साल के पहले दिन- सोना मामूली नीचे, चांदी 404 रुपये गिरी

नये साल के पहले दिन- सोना मामूली नीचे, चांदी 404 रुपये गिरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 1, 2021/3:21 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 20 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,698 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 404 रुपये की गिरावट के साथ 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इससे पिछले दिन यह भाव 67,924 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,895 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.34 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ जिसका कारण महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों का अभाव और मिले जुले वैश्विक संकेत हैं।’’

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)