हाजिर मांग बढ़ने से सोना वायदा में तेजी | Gold futures boom as spot demand rises

हाजिर मांग बढ़ने से सोना वायदा में तेजी

हाजिर मांग बढ़ने से सोना वायदा में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : February 22, 2021/12:52 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) हाजिर मांग में मजबूती के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 303 रुपये मजबूत होकर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 13,640 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि सोने की कीमत में तेजी की मुख्य वजह घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के दम पर बिचौलियों का सौदे बढ़ाना है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,793.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)