सोने में 441 रुपये, चांदी में 1,148 रुपये का उछाल | Gold surges 441 rupees, silver rises 1,148 rupees

सोने में 441 रुपये, चांदी में 1,148 रुपये का उछाल

सोने में 441 रुपये, चांदी में 1,148 रुपये का उछाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 11, 2021/11:19 am IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 441 रुपये की तेजी के साथ 48,530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी भी 1,148 रुपये उछलकर 71,432 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गया। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,284 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 28.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोने की हाजिर कीमत शुक्रवार को 1,896 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने में मामूली गिरावट आई।’’

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers