इंदौर में शक्कर, गुड़ में ग्राहकी बढ़िया | Good customer in sugar, jaggery in Indore

इंदौर में शक्कर, गुड़ में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर में शक्कर, गुड़ में ग्राहकी बढ़िया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 27, 2021/12:07 pm IST

इंदौर, 27 जनवरी (भाषा)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बुधवार को शक्कर एवं गुड़ में ग्राहकी सोमवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 12 गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- गुड़

शक्कर 3300 से 3330 रुपये प्रति क्विंटल।

गुड़ भेली 2825 से 2875, गुड़ कटोरा 3000 से 3050, गुड़ लड्डू 3100 से 3150, गुड मालवी 3300 से 3350, गुड़ आर्गेनिक 4150 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 172 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2800 से 3950 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4200 से 5200, पैकिंग में 5400 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1170, चना बेसन 3150 से 3200 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं

अमित मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers