प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप्लीकेशन्स: Google | Google says apps promoting betting in sports to be removed from Play Store

प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप्लीकेशन्स: Google

प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप्लीकेशन्स: Google

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 18, 2020/9:36 am IST

नयी दिल्ली:  गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले ऐप की इजाजत नहीं देता है और ऐसे ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। भारत में आईपीएल जैसे प्रमुख खेल आयोजनों से पहले इस तरह के ऐप बड़ी संख्या में लॉन्च किए जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नवीनतम सत्र 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाला है।

Read More: अब जाकर प्रगट हुई है पारुल साहू, वो भी कांग्रेस में, कई वर्षों से थी गायब: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं या खेलों में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ ऐप का समर्थन नहीं करते हैं। इसमें वे ऐप शामिल हैं जो ग्राहकों को किसी ऐसी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं, जो धनराशि लेकर खेलों में पैसा या नकद पुरस्कार जीतने का मौका देती है। यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।’’

Read More: रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश को मंजूरी देने से पहले की जाएगी कई पैमानों पर जांच, आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि ये नीतियां उपयोगकर्ताओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हैं। हालांकि, गूगल ने यह साफ नहीं किया है कि क्या इस आधार पर किसी ऐप को हटाया गया है या नहीं। गूगल ने यह भी कहा कि जब कोई ऐप इन नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसके डेवलपर को इस बारे में सूचित किया जाता है, और जब तक डेवलपर ऐप को नियमों के अनुरूप नहीं बनाता है, उसे तब तक गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।

Read More: प्रदेश के PHE मंत्री एंदल सिंह कंसाना कोरोना पॉजिटिव, नहीं थम रहा मंत्रियों के संक्रमित होने का सिलसिला

एंड्रॉइड सुरक्षा एवं गोपनीयता के उत्पाद उपाध्यक्ष सुजान फ्रे द्वारा पोस्ट किए गए इस ब्लॉग में कहा गया है कि ऐसे मामले जहां नीतियों का बार-बार उल्लंघन किया जाता है, गूगल अधिक गंभीर कार्रवाई कर सकती है, जिसमें डेवलपर के खातों को खत्म करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ये नीतियां सभी डेवलपर्स पर समान रूप से लागू की जाती हैं।

Read More: सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में शुरू हुआ कमलनाथ का रोड शो, महाराजपुरा तिराहे से शुरू होकर 14 किमी लंबा होगा रोड शो