सरकार ने कोविड-19 जांच की दरें कम की | Government lowers rates of Covid-19 probe

सरकार ने कोविड-19 जांच की दरें कम की

सरकार ने कोविड-19 जांच की दरें कम की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : September 15, 2020/11:57 am IST

जयपुर, 15 सितम्बर (भाषा) राजस्थान सरकार ने कोविड-19 की जांच के लिए निर्धारित शुल्क पहले से कम कर दी है।

राज्य के निजी चिकित्सा संस्थानों और प्रयोगशालाओं में अब कोविड-19 की जांच 1,200 रुपये में करायी जा सकती है।

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में आयी कमी तथा आमजन को कम कीमतों पर जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने आज इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

सरकारी बयान के अनुसार आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच हेतु अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर कुल 1200 रुपये (जीएसटी सहित) निर्धारित की गयी है।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)