सरकार ने प्रशीतक के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगायी | Govt bans import of air conditioners with refrigerants

सरकार ने प्रशीतक के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगायी

सरकार ने प्रशीतक के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 15, 2020/3:42 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रशीतक (रेफ्रिजरेंट्स) के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगा दी। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्रशीतक के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गयी है। इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है।’’

सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिये कदम उठा रही है।

इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगायी थी।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers