सरकार की बिक्री पेशकश के जरिये मिधानी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना | Govt plans to sell 10 per cent stake in Midhani through sale offer

सरकार की बिक्री पेशकश के जरिये मिधानी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना

सरकार की बिक्री पेशकश के जरिये मिधानी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 22, 2020/10:02 am IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम मिश्र धातु निगम लि. (मिधानी) में बिक्री पेशकश के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

कंपनी अप्रैल, 2018 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलने और रक्षा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से 74 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति से मिधानी के शेयर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे।

मिधानी रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए विशेष इस्पात और सुपर अलॉय का विनिर्माण करती है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।’’

बीएसई में शुक्रवार को मिधानी का शेयर 193.50 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 360 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)