सरकार ने कोविन को हैक किए जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज किया | Govt rejects media reports of Covin being hacked

सरकार ने कोविन को हैक किए जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज किया

सरकार ने कोविन को हैक किए जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 10, 2021/6:56 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) केंद्र ने कोविन हैक किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में सभी टीकाकरण डेटा संग्रहीत करता है।

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (ईजीवीएसी) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस’ टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं।

समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कोविन को कथित रूप से हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही खबरों पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वह कोविन पर संग्रहीत ही नहीं था।

भाषा नोमान नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)