NTLF सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा- देशवासी ‘प्रगति के लिये अधीर’ हैं | Govt understands impatience in youth of new India: PM Modi

NTLF सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा- देशवासी ‘प्रगति के लिये अधीर’ हैं

NTLF सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा- देशवासी ‘प्रगति के लिये अधीर’ हैं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : February 17, 2021/8:55 am IST

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देशवासी ‘प्रगति के लिये अधीर’ हैं और उनकी सरकार ‘नए भारत’ के युवाओं की इस भावना को समझती है।

मोदी ने यहां नासकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करते हुए कहा कि यह 130 करोड़ से अधिक भारतीयों की आकांक्षाएं हैं, जो सभी को तेज गति से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती हैं।

उन्होंने कहा, “नया भारत और प्रत्येक नागरिक विकास के लिये अधीर हैं। हमारी सरकार नये भारत के युवाओं की भावनाओं को समझती है। 130 करोड़ से अधिक भारतीयों की आकांक्षाएं हमें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती हैं।’’

उन्होंने कहा कि ‘नया भारत’ आगे बढ़ने के लिये सरकार और निजी क्षेत्र की ओर देखता है।

मोदी ने महामारी के दौरान आईटी उद्योग द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि वित्त वर्ष 2020-21 में यह क्षेत्र करीब दो प्रतिशत बढ़कर 194 अरब डॉलर तक पहुंच जायेगा। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि आईटी उद्योग की वृद्धि दर आने वाले समय में नये उच्च स्तर को छूएगी।