पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने नये कृषि कानूनों का किया समर्थन, बोले- किसानों के हित में केंद्र ने उठाया साहसिक कदम | Grandson of former PM Lal Bahadur Shastri endorses new agricultural laws

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने नये कृषि कानूनों का किया समर्थन, बोले- किसानों के हित में केंद्र ने उठाया साहसिक कदम

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने नये कृषि कानूनों का किया समर्थन, बोले- किसानों के हित में केंद्र ने उठाया साहसिक कदम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 6, 2021/2:03 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते संजय नाथ सिंह नीत ‘ऑल इंडिया फार्मर्स एसोसिएशन’ (एआईएफए) ने बुधवार को उन तीन नये कृषि कानूनों का समर्थन किया, जिनके विरोध में 40 किसान संगठन एक महीने से ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के माध्यम से सिंह ने केन्द्र सरकार को कुछ सुझाव दिए, जो प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के साथ आठ जनवरी को होने वाली बातचीत में मददगार साबित हो सकते हैं।

read more: ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करवा किसानों को तुरंत मुआवजा दे राज…

उन्होंने कहा कि एआईएफए ने कृषि अनुबंधों की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र नियामक संस्था स्थापित करने, कृषि उत्पादों की खरीद और बिक्री में मूल्य की निगरानी के लिए मूल्य नियामक प्राधिकरण बनाने और अनुबंध समझौतों के प्रावधानों को लागू करने सहित अन्य सिफारिश की है। सिंह ने कहा, ‘‘इन सुझावों के साथ, श्रीमान (तोमर) हम अनुरोध करते हैं कि जल्दी समाधान निकालने के लिए आप किसान नेताओं के साथ बातचीत करें। हमें उम्मीद है कि आपको सफलता मिलेगी और आशा करते हैं कि नये कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे।’’

read more: कांग्रेस नेता इब्राहिम ने फिर दिये जद(एस) में शामिल होने के संकेत

नये कृषि कानूनों को भारतीय कृषि के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए सिंह ने कहा कि चूंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और एपीएमसी मंडी प्रणाली पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अच्छा काम कर रही है, इसलिए यहां के किसानों को नए कानूनों को लेकर कुछ ‘शंका’ है और केन्द्र ने उसके निवारण के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि निहित स्वार्थ वाले लोग और राजनीतिक अवसरवादी तत्व उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।’’ सिंह ने दावा किया कि नये कृषि कानून भारतीय कृषि के लिए आगे का रास्ता खोलेंगे।

read more: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लोगों से वसूली करने वाले छह आरोपी गिरफ…