किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद कायम :एमईए ने चीन-भारत सीमा गतिरोध पर कहा | Grassroots dialogue to avoid any misunderstanding: MEA says on China-India border standoff

किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद कायम :एमईए ने चीन-भारत सीमा गतिरोध पर कहा

किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद कायम :एमईए ने चीन-भारत सीमा गतिरोध पर कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : January 8, 2021/1:58 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन ने किसी भी ‘गलतफहमी और गलत आकलन’ करने से बचने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद कायम रखा है। साथ ही, टकराव वाले सभी इलाकों से सैनिकों को पूर्ण रूप से हटाने के लिए चर्चा जारी है।

सीमा विवाद पर चीनी पक्ष के साथ वार्ता की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की हालिया बैठक 18 दिसंबर को हुई थी और दोनों पक्ष वरिष्ठ कमांडर स्तर की अगले दौर की बैठक करने को सहमत हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों देश राजनयिक एवं सैन्य माध्यमों से इस सिलसिले में निरंतर संवाद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच, दोनों पक्षों ने किसी भी गलतफहमी और गलत आकलन करने से बचने के लिए जमीनी स्तर पर संवाद कायम रखा है। साथ ही, शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए टकराव वाले सभी इलाकों से मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक सैनिकों को पूरी तरह से हटाने को लेकर चर्चा जारी है।’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)