गैर-जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम मई में 11 प्रतिशत बढ़कर 12,316 करोड़ रुपए हुआ | Gross premium of non-life insurance companies increased by 11 per cent to Rs 12,316 crore in May

गैर-जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम मई में 11 प्रतिशत बढ़कर 12,316 करोड़ रुपए हुआ

गैर-जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम मई में 11 प्रतिशत बढ़कर 12,316 करोड़ रुपए हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 10, 2021/2:41 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) गैर-जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम मई 2021 में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 12,316.50 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय बीमा विनियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) के आंकड़ों के मुताबिक सभी 32 गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम पिछले साल मई में 11,061.02 करोड़ रुपए रहा था।

स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी का प्रीमियम मई में 66 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,406.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आंकड़े के अनुसार इनमें साधारणप बीमा क्षेत्र की 25 कंपनियों ने मई 2020 के 10,098.30 करोड़ रुपए के मुकाबले मई 2021 में प्रीमियम संग्रह में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 10,882.77 करोड़ रुपए का प्रीमियम हासिल किया।

निजी क्षेत्र की छह स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम 66.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 844.13 करोड़ रुपए (मई 20202) से बढ़कर मई 2021 में 1,406.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

कुल मिलाकर सभी गैर- जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम अप्रैल-मई 2021-22 में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,626 करोड़ रुपए हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 25,212.55 करोड़ रुपए था।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)