गुजरात को मिली कोविड-19 टीके की 15 लाख खुराक की नई खेप | Gujarat gets new consignment of 15 lakh doses of Covid-19 vaccine

गुजरात को मिली कोविड-19 टीके की 15 लाख खुराक की नई खेप

गुजरात को मिली कोविड-19 टीके की 15 लाख खुराक की नई खेप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 8, 2021/7:35 pm IST

अहमदाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) गुजरात के कुछ हिस्सों में कोविड-19 टीके की कमी की शिकायतों के बीच राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र से टीके की 15 लाख नई खुराक प्राप्त हुई है।

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि बुधवार को नई खेप प्राप्त हुई और राज्य सरकार अगली खेप के लिए केंद्र सरकार से बातचीत कर रही है।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, “केंद्र ने कोरोना वायरस टीके की 15 लाख नई खेप कल ही भेजी है। जरूरत के हिसाब से इसे विभिन्न जिलों में वितरित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “यह नई खेप चार दिन चलेगी। अब किसी को भी टीके की कमी के कारण वापस नहीं लौटाया जाएगा।” गुजरात में प्रतिदिन औसतन 1.7 लाख लाभार्थियों को टीका दिया जा रहा है।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)