एनसीआर में 314 एक्यूआई के साथ सबसे अधिक प्रदूषित रहा गुरूग्राम | Gurugram most polluted with 314 AICC in NCR

एनसीआर में 314 एक्यूआई के साथ सबसे अधिक प्रदूषित रहा गुरूग्राम

एनसीआर में 314 एक्यूआई के साथ सबसे अधिक प्रदूषित रहा गुरूग्राम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 16, 2020/4:42 am IST

नोएडा, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को सबसे अधिक प्रदूषित शहर गुरुग्राम रहा जहां की वायु गुणवत्ता 314 दर्ज की गई।

प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार सुबह गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 314 दर्ज की गई। दूसरे नंबर पर नोएडा रहा जिसकी एक्यूआई 312 दर्ज की गई, ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 302 दर्ज की गई और दिल्ली की एक्यूआई 300 दर्ज की गई।

अन्य शहरों में, हापुड़ की वायु गुणवत्ता 220, फरीदाबाद में 256, गाजियाबाद में 292, आगरा में 205, बल्लभगढ़ में 126, भिवानी में 205 और मेरठ में एक्यूआई 154 दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को हुई बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर घटा है।

भाषा सं. निहारिका मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers