सोनिया गांधी और मायावती के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही ये बात | Harish Rawat demands 'Bharat Ratna' for Sonia and Mayawati

सोनिया गांधी और मायावती के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही ये बात

सोनिया गांधी और मायावती के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 6, 2021/1:54 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि भारतीय नारीत्व की गरिमा को नयी ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा देश के शोषितों एवं पीड़ितों के भीतर विश्वास पैदा करने के लिए बसपा प्रमुख मायावती को ‘भारत रत्न’ सम्मान से नवाजा जाना चाहिए। रावत ने यह भी कहा कि दोनों महिला नेताओं ने अति असामान्य परिस्थितियों में अपने व्यवहार को बनाए रखा तथा दोनों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान की मांग वह एक नेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक भारतीय नागरिक की हैसियत से कर रहे हैं।

read more: बड़ी संख्या में किसान नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहेः नरेंद्र सिं…

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में अपने एक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सोनिया जी भले ही एक बड़े परिवार में बहू बनकर भारत आईं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से भारतीय संस्कृति को अपनाया और अति असामान्य परिस्थितियों में भी अपना व्यवहार बनाए रखा, वो अपने आप में मिसाल है। उन्होंने भारतीय नारीत्व को नयी ऊंचाई प्रदान की है।’’

read more: दिल्ली सरकार ने स्कूलों से नवाचार प्रस्तुत करने के लिये कहा

उन्होंने कहा, ‘‘मायावती जी एक ऐसे समाज में पैदा हुईं, जो शोषित था। वह अपने संघर्ष से मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने शोषितों-पीड़ितों के मन में विश्वास पैदा किया। वह दलितों के लिए प्रेरणा हैं।’’ रावत ने कहा, ‘‘भारत सरकार को चाहिए कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करे।’’