हर्षल की फुलटॉस को नोबॉल करार देना सही था : सनराइजर्स के कोच बेलिस ने कहा | Harshal's fulltos was right to be termed a noball: Sunrisers coach Bellis says

हर्षल की फुलटॉस को नोबॉल करार देना सही था : सनराइजर्स के कोच बेलिस ने कहा

हर्षल की फुलटॉस को नोबॉल करार देना सही था : सनराइजर्स के कोच बेलिस ने कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : April 15, 2021/6:46 am IST

चेन्नई, 15 अप्रैल ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की कमर तक आती फुलटॉस को नोबॉल करार देने का अंपायरों का फैसला सही था । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस मैच में सनराइजर्स को छह रन से हराया ।

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर उस फैसले से खुश नहीं दिखे । बेलिस ने कहा ,‘‘ वह ( वॉर्नर) निराश था क्योंकि हम अच्छा नहीं खेल रहे थे और हार गए थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अंपायर का फैसला सही था । पहली गेंद बल्लेबाज के शरीर को निशाना करके नहीं डाली गई थी तो चेतावनी नहीं दी गई । दूसरी गेंद निश्चित तौर पर नोबॉल थी लिहाजा अंपायर सही थे ।’’

हर्षल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद नोबॉल डाली थी लेकिन वह लेग साइड की तरफ थी तो चेतावनी नहीं दी गई। इसके बाद आखिरी ओवर में फुलटॉस डालने पर उसे चेतावनी मिली ।

बेलिस ने कहा कि उनकी टीम ने 40 में से 35 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने आखिरी कुछ ओवरों में रन दे दिये । इसके बाद बल्लेबाजी में भी एक ओवर में तीन विकेट गिर गए जो खराब क्रिकेट और बल्लेबाजों के खराब शॉट थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने 35 ओवर अच्छा खेला लेकिन ऐसी शानदार टीमों के खिलाफ पूरे 40 ओवर अच्छा खेलना होता है ।’’

आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद नबी की जगह जैसन होल्डर को उतारने के फैसले पर उन्होंने कहा ,‘‘ नबी को पहले मैच में चोट लगी थी और वह फिट नहीं था । उसका सिर भारी हो रहा था और काफी दर्द थी । इससे हमें जैसन को उतारने का मौका मिला ।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ वह अब अभ्यास कर रहा है ।इस मैच से पहले हमने दो दिन अभ्यास किया जिसमें से एक दिन वह भी था । ’’

सनराइजर्स का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers