हजारे ट्रॉफी : अश्विन के शतक से आंध्र ने तमिलनाडु को हराया | Hazare Trophy: Andhra beat Tamil Nadu with Ashwin's century

हजारे ट्रॉफी : अश्विन के शतक से आंध्र ने तमिलनाडु को हराया

हजारे ट्रॉफी : अश्विन के शतक से आंध्र ने तमिलनाडु को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : February 22, 2021/12:53 pm IST

इंदौर, 22 फरवरी ( भाषा )अश्विन हेब्बार के नाबाद 101 रन की मदद से आंध्र ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु को सात विकेट से हरा दिया ।

आंध्र के कप्तान जी हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । तमिलनाडु की टीम 41 . 3 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई । बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सी स्टीफन, आफ स्पिनर शोएब मोहम्मद खान ने तीन तीन और मध्यम तेज गेंदबाज गिरिनाथ रेड्डी ने दो विकेट लिये ।

गिरिनाथ ने सी हरि निशांत और एन जगदीशन की सलामी जोड़ी को क्रमश: चार और 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा । तमिलनाडु का स्कोर दो विकेट पर 23 रन था ।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु की टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी । बाबा अपराजित ने सर्वाधिक 40 रन बनाये जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक सात और एम शाहरूख खान 19 रन बनाकर आउट हो गए ।

जवाब में हेब्बार ने दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बावजूद शतकीय पारी खेली । रिकी भुई ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 41 गेंद में नाबाद 52 रन बनाये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की ।

एक अन्य मैच में झारखंड ने पंजाब को दो रन से हराया । झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाये जबकि पंजाब की टीम 45 . 5 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई ।

वहीं मध्यप्रदेश की टीम विदर्भ से चार विकेट से हार गई । मध्यप्रदेश के नौ विकेट पर 243 रन के जवाब में विदर्भ ने 48 . 5 ओवर में छह विकेट खोकर 246 रन बनाये ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)