महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिये स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को जिम्मेदार बताया | Health experts blame people for rising corona cases in Maharashtra

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिये स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को जिम्मेदार बताया

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिये स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को जिम्मेदार बताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : February 21, 2021/11:14 am IST

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं सरकारी अधिकारियों ने इसके लिये उन लोगों को जिम्मेदार बताया है जो न तो मास्क पहनते हैं और न ही सामाजिक दूरी से मेल जोल के नियमों का पालन करते हैं ।

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों एवं मुंबई के गैर झुग्गी इलाकों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ताजा लॉकडाउन लागू करने की चर्चा शुरू हो चुकी है । इससे कुछ ही दिन पहले सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, शैक्षिक संस्थान एवं धार्मिक स्थान खुले थे ।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार पांचवे दिन बढ़े हैं । प्रदेश में शनिवार को 6281 नये मामले सामने आये जो पिछले 85 दिन में सबसे अधिक है । इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2093913 हो गयी है।

महाराष्ट्र में मरने वालों की कुल संख्या अब 51753 पर पहुंच गयी है । प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत्यु दर 2.47 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय आंकड़े 1.42 फीसदी से कहीं अधिक है।

पिछले साल अप्रैल में गठित कोरोना वायरस कार्य बल के प्रमुख डा संजय ओक कहते हैं कि प्रदेश में बढ़ते आंकड़ों को महामारी का ‘‘दूसरा दौर’’ नहीं कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग कोविड के तौर तरीकों का पालन नहीं करते हैं । उन्हें इससे बचने की जरूरत है ।’’

महाराष्ट्र सरकार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप व्यास ने इस बढ़ोत्तरी के लिये लोगों की लापरवाही एवं अनुशासहनीता को जिम्मेदार बताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रोटोकॉल का पालन करने में कमी है । लोग कोविड के उचित तौर तरीकों का पालन नहीं करते हैं ।’’

व्यास ने कहा, ‘‘अधिकारियों को यह कहना होगा कि कोरोना वायरस अभी आस पास ही है । लोगों को इसे लेकर लापहरवाह होने की जरूरत नहीं है ।’’

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 6112 नये मामले सामने आये जो पिछले 84 दिन में सबसे अधिक थे । इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,87,632 हो गयी थी । पिछली बार महाराष्ट्र में 6,112 से अधिक मामले पिछले साल 27 नवंबर को सामने आये थे और उस वक्त यह आंकड़ा 6,185 था ।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दैनिक मामलों में दैनिक बढोत्तरी के बाद मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3.17 लाख हो गयी है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)