उत्तर प्रदेश में बांके बिहार मंदिर के बाहर भारी भीड़ | Heavy rush outside Banke Bihar temple in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में बांके बिहार मंदिर के बाहर भारी भीड़

उत्तर प्रदेश में बांके बिहार मंदिर के बाहर भारी भीड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 17, 2020/7:39 pm IST

मथुरा (उप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू सामाजिक दूरी के नियम की मथुरा में उस समय पूरी तरह अनदेखी की गई, जब शनिवार को यहां स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के बाहर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।

यह मंदिर कोरोना वारयस महामारी के कारण पिछले सात महीने से बंद था।

पुलिस मौके पर पहुंची और कुप्रबंधन के लिए मंदिर के प्राधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद तिवारी ने कहा, ‘‘महामारी के बीच मंदिर के बाहर भीड़ के लिए सही निर्णय नहीं लेने वाले मंदिर के अधिकारी जिम्मेदार हैं।’’

मंदिर प्रबंधक मनीष शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में ऑनलाइन पंजीकरण के बाद सीमित लोगों के प्रवेश को अनुमति देने का फैसला किया गया था, लेकिन ऑनलाइन प्रणाली में कुछ दिक्कत आ गई, जिसे ठीक किया जा रहा है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers