मिजोरम में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त | Heroin worth Rs 20 lakh seized in Mizoram

मिजोरम में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

मिजोरम में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 24, 2020/8:08 am IST

आइजोल, 24 नवंबर (भाषा) असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा पर एक गांव में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की।

अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने जोखाथार गांव में सोमवार को ढाई सौ ग्राम से कुछ अधिक मात्रा में हेरोइन, म्यांमा से तस्करी कर लाई गई एक चीनी केनबो मोटरसाइकिल, एक बेरेटा पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किये।

अधिकारी ने कहा कि यह अभियान यंग मिजो एसोसिएशन के सहयोग से चलाया गया।

उन्होंने कहा कि असम राइफल्स ने हाल ही में सेरछिप जिले में बड़ी मात्रा में हेरोइन, एक हथियार और एक केनबो मोटरसाइकिल बरामद की थी।

अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई सामग्री को राज्य की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

राज्य सरकार ने चीन में बनने वाली केनबो मोटरसाइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इसका इस्तेमाल म्यांमा से मादक पदार्थों की तस्करी में किया जाता है।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)