देश, विदेश के ऊंचे भाव से तेल तिलहन बाजार में तेजी, सोयाबीन मूंगफली के भाव चढ़े | High prices in the country, abroad, oil oilseed market booms, soyabean peanuts rise

देश, विदेश के ऊंचे भाव से तेल तिलहन बाजार में तेजी, सोयाबीन मूंगफली के भाव चढ़े

देश, विदेश के ऊंचे भाव से तेल तिलहन बाजार में तेजी, सोयाबीन मूंगफली के भाव चढ़े

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 23, 2021/2:36 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) देश दुनिया में तिलहन स्टॉक कम रहने की चर्चा से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन, पामोलिन, कच्चे पॉम तेल और मूंगफली तेलों के भाव 50 रुपये से लेकर 300 रुपये क्विंटल तक चढ़ गये।

बाजार के जानकार सूत्रों के अनुसार दुनियाभर में तिलहन के स्टॉक की तंगी महसूस की जा रही है। यही वजह है कि मलेशिया में पॉम तेल का वायदा भाव 3.5 प्रतिशत और शिकागो में सोयाबीन डीगम का भाव 2.5 प्रतिशत तक ऊंचा बोला गया। घरेलू बाजार में भी सरसों जहां उच्चस्तर पर टिकी रही वहीं सोयाबीन और सूरजमुखी के भाव रिकार्ड स्तर पर बोले गये।

सूत्रों का कहना है कि सोयाबीन की पैदावार अनुमान से कहीं कम बताई जा रही है। सूरजमुखी जो कि कुछ महीने पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी नीचे चल रही थी अब उससे ऊपर निकलकर 6,500 रुपये क्विंटल के रिकार्ड स्तर पर बोली जा रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भाव ऊंचे हैं। वहीं सोयाबीन की मध्य प्रदेश में फसल अनुमान से कम बताई जा रही है। माल की तंगी बनी हुई है। दूसरी तरफ सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) की निर्यात मांग का भी जोर बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि इसकी घरेलू बाजार में भी अच्छी खपत है इसलिये स्टॉक बचाकर रखने की जरूरत है क्योंकि नई फसल आने में आठ महीने का लंबा समय है।

स्टॉक तंगी के चलते मूंगफली मिल डिलीवरी तेल का भाव 350 रुपये बढ़कर 14,850 रुपये क्विंटल हो गया। वहीं सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और इंदौर का भाव प्रत्येक 50 रुपये बढ़कर क्रमश: 12,610 रुपये और 12,310 रुपये क्विंटल बोला गया। सोयाबीन डीगम कांडला 90 रुपये बढ़कर 11,350 रुपये क्विंटल हो गया। कच्चे पॉम तेल कांडला 100 रुपये और बिनौला हरियाणा मिल डिलीवरी का भाव 150 रुपये बढ़कर क्रमश 10,620 रुपये और 11,500 रुपये क्विंटल बोला गया।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,395 – 6,445 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,960- 6,025 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,850 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,360 – 2,430 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,125 – 2,240 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,250 – 15,250 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,610 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,310 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,620 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,400 रुपये।

पामोलिन कांडला 11,400 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,180 – 5,180 रुपये,

लूज में 4,980- 5,030 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)