हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने अदालतों में निष्पक्षता की जरूरत बताई | Hong Kong's new top judge explains need for fairness in courts

हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने अदालतों में निष्पक्षता की जरूरत बताई

हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने अदालतों में निष्पक्षता की जरूरत बताई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : January 11, 2021/11:57 am IST

हांगकांग, 11 जनवरी (एपी) हांगकांग के नये शीर्ष न्यायाधीश ने सोमवार को चेतावनी दी कि अर्द्ध-स्वायत्त चीनी क्षेत्र की अदालतों को दिखाना होगा कि वे निष्पक्ष हैं। उनका यह बयान राजनीतिक आरोप वाले अनेक मामलों के मद्देनजर आया है।

हांगकांग में 2019 में महीनों तक चले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद राजनीतिक संकट की स्थिति है। इन प्रदर्शनों के बाद बीजिंग ने असंतोष के स्वरों को दबाते हुए शहर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया था। लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा कानून को हांगकांग की आजादी का दमन करार दिया।

पिछले सप्ताह पुलिस की कार्रवाई में 55 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को शपथ ग्रहण करने वाले हांगकांग के मुख्य न्यायाधीश एंड्रयू चियुंग ने कहा कि शहर की अदालतों के न्यायाधीशों को अदालतों में विशेष रूप से राजनीतिक प्रकृति के मामलों में अपनी टिप्पणियों में या लिखित फैसलों में निष्पक्षता दर्शानी चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए।

एपी वैभव दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)