होटल-रेस्ट्रॉ संघों की सीतारमण से विशेष लोन की मांग | Hotel-restaurant associations demand special loan from Sitharaman

होटल-रेस्ट्रॉ संघों की सीतारमण से विशेष लोन की मांग

होटल-रेस्ट्रॉ संघों की सीतारमण से विशेष लोन की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 2, 2021/4:27 pm IST

नयी दिल्ली 02 मई (भाषा) फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (इसीएलजीएस) के तहत कोरोना महामारी से प्रभावित होटल-रेस्त्रां सेक्टर को विशेष क्रेडिट (कर्ज) गारंटी देने की मांग की है।

सीतारमण को भेजी अपनी मांग में संगठन ने सरकार से इसीएलजीएस योजना के तहत पहली , दूसरी और तीसरी सुविधाओं के तहत छूट को सीधा और सरल बनाने की अपील की है। एफएचआरएआई ने रविवार को एक बयान में कहा कि ईसीएलजीएस की तीसरे बार की सुविधा के तहत दिए गए ऋण और सुविधाओं को पहले से जारी आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजनाओं में जोड़ने की अपील भी की है।

एफएचआरएआई के उपाध्यक्ष गुरबख्शीश सिंह कोहली ने कहा कि वर्तमान में जारी लॉकडाउन से हॉस्पिटेलिटी और रेस्ट्रॉ क्षेत्र से जुड़े उद्यम भयानक वित्तीय दबाव में है और लॉकडाउन के कारण देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में प्रतिष्ठानों के बंद होने की खबरें भी आ रही हैं जिससे इस क्षेत्र में बेरोजगारी भी बढेगी।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)