आईलीग विजेता गोलकीपर उबैद ने जर्सी नीलाम करके कोविड-19 के लिये कोष जुटाया | ILeague winning goalkeeper Ubaid auctions jersey and raises fund for Covid-19

आईलीग विजेता गोलकीपर उबैद ने जर्सी नीलाम करके कोविड-19 के लिये कोष जुटाया

आईलीग विजेता गोलकीपर उबैद ने जर्सी नीलाम करके कोविड-19 के लिये कोष जुटाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : May 22, 2021/7:50 am IST

कोच्चि, 22 मई (भाषा) आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम गोकुलम केरल के गोलकीपर सी के उबैद ने अपने राज्य केरल में कोविड—19 के खिलाफ जंग में मदद करने के लिये अपनी जर्सी नीलाम करके 33,000 रुपये जुटाये।

इस अनुभवी गोलकीपर ने इस धनराशि को केरल के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष में जमा किया।

उबैद ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ”यह आई लीग खिताब (केरल राज्य के लिये) ऐतिहासिक था। मैं हमेशा खिताब जीतने का सपना देखता था। मलयाली होने और अपने राज्य के क्लब के लिये इसे जीतना मेरे लिये बहुत मायने रखता है।”

उन्होंने कहा, ”इसलिए यह जर्सी भी मेरे लिये विशेष है। यह मेरे दिल के टुकड़े जैसी थी लेकिन मुख्य उद्देश्य कोविड के मरीजों के लिये अधिक सहयोग जुटाना है। यह मुश्किल समय है और हम एक दूसरे की मदद करके ही इससे पार पा सकते हैं। ”

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)