उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ | Illegal arms factory busted in Shamli, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 6, 2021/11:56 am IST

मुजफ्फरनगर, छह अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है ।

इस फैक्टरी का पता ऐसे समय पर चला है जब प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं ।

पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत औद्योगिक इलाके में छापेमारी के दौरान इस फैक्टरी का पता चला ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया ।

पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्र के अनुसार, मौके से 14 पिस्तौल, 15 बैरल और तैयार किए जा रहे अवैध हथियार बड़ी संख्या में बरामद किये गये हैं ।

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं और दो मई को मतों की गिनती होगी ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)