सीबीआई ने 3 राज्यों में कोयला तस्करों के 40 ठिकानों पर छापे मारे, अवैध व्यापार और तस्करी का मामला | Illegal coal trade: CBI raids 40 locations in three states

सीबीआई ने 3 राज्यों में कोयला तस्करों के 40 ठिकानों पर छापे मारे, अवैध व्यापार और तस्करी का मामला

सीबीआई ने 3 राज्यों में कोयला तस्करों के 40 ठिकानों पर छापे मारे, अवैध व्यापार और तस्करी का मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 28, 2020/7:08 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कुछ कथित कोयला तस्करों के परिसरों समेत तीन राज्यों में 40 स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें-  पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर के पार, डीजल के दाम भी …

उन्होंने बताया कि ये तलाशी प्राथमिक रूप से पश्चिम बंगाल में हो रही हैं और उनका संबंध सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये एक नये मामले से है।

पढ़ें- पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ किशोर उर्फ मासा, एक…

अधिकारियों के अनुसार तलाशी अभियान 40 स्थानों पर चल रहा है। एजेंसी कोयला के अवैध व्यापार एवं उसकी तस्करी में कथित रूप से संलिप्त लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है।