गुजरात के दस जिलों में 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण शुरू | Immunization begins for people in the age group of 18-45 years in ten districts of Gujarat

गुजरात के दस जिलों में 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण शुरू

गुजरात के दस जिलों में 18-45 आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : May 1, 2021/10:19 am IST

अहमदाबाद, एक मई (भाषा) गुजरात के दस जिलों में शनिवार को 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया। इस दौरान टीकाकरण केन्द्रों के बाहर इस आयु वर्ग के लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करते दिखे।

अधिकारियों ने कहा कि महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिलों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर में टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने टीका निर्माताओं को 2.5 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से राज्य को केवल तीन लाख खुराकें मिली हैं, इसलिये सीमित जिलों में अभियान शुरू किया गया है।

अहमदाबाद में एक केन्द्र पर टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति ने कहा, ”टीकाकरण महामारी से पार पाने का एकमात्र रास्ता है। मैं लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील करता हूं।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)