बिहार में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,57,943 हुए | In Bihar, two more patients died of corona virus, infected cases increased to 2,57,943

बिहार में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,57,943 हुए

बिहार में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,57,943 हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : January 14, 2021/2:55 pm IST

पटना, 14 जनवरी (भाषा) बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की की मौत हो जाने से राज्य में मृतक की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1447 हो गई। साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,57,943 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्णिया तथा सिवान जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 1447 हो गयी।

बिहार में बुधवार अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 314 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,57,943 हो गयी।

बिहार में पिछले 24 घंटे में 94,625 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 238 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 1,96,46,625 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,52,487 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4008 है और मरीजों के ठीक होने की दर 97.88 प्रतिशत है।

भाषा अनवर अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)