ठाणे में बारिश के कारण तार के संपर्क में आए बच्चे को लगा बिजली का झटका | In Thane, child exposed to wire hit by rain

ठाणे में बारिश के कारण तार के संपर्क में आए बच्चे को लगा बिजली का झटका

ठाणे में बारिश के कारण तार के संपर्क में आए बच्चे को लगा बिजली का झटका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : June 11, 2021/11:54 am IST

ठाणे, 11 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बारिश के कारण हुई घटनाओं में 12 साल के एक बच्चे को बिजली का झटका लगा और एक घर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि ठाणे शहर में बृहस्पतिवार शाम को चारी क्षेत्र में केवल बुथेलो नामक बच्चा अपने घर के पास पानी में पड़े बिजली के तार के संपर्क में आया गया जिससे उसे झटका लगा। कदम ने कहा कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज बारिश के कारण मुम्ब्रा के संजय नगर में एक घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि निकाय अधिकारी मकान का निरीक्षण कर रहे हैं।

भाषा

यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers