अगरबत्ती विनिर्माताओं को त्यौहारी मौसम में 30 प्रतिशत उपभोग बढ़ने की उम्मीद | Incense sticks manufacturers expect 30 percent consumption to rise in glad rags season

अगरबत्ती विनिर्माताओं को त्यौहारी मौसम में 30 प्रतिशत उपभोग बढ़ने की उम्मीद

अगरबत्ती विनिर्माताओं को त्यौहारी मौसम में 30 प्रतिशत उपभोग बढ़ने की उम्मीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 14, 2020/1:22 pm IST

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय अगरबत्ती विनिर्माता संघ (एआईएएमए) को इस साल त्यौहारी मौसम के दौरान अगरबत्ती उपभोग में 30 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है।

एआईएएमए के अध्यक्ष अर्जुन रंगा ने कहा, ‘‘ गणेश चतुर्थी से लेकर नए साल तक का समय अगरबत्ती उद्योग के लिए बहूत महत्वपूर्ण होता है। माना कि कोविड-19 के चलते सार्वजनिक उत्सव और पूजा पर कुछ प्रतिबंध हैं। पिछले साल के मुकाबले इसका असर मांग पर पड़ सकता है। लेकिन लोग घरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और पारिवारिक रीति-रिवाजों के साथ त्यौहार मना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में अगरबत्ती, धूप और अन्य संबंधित वस्तुओं की मांग बढ़ेगी। मानसून अच्छा रहने की वजह से ग्रामीण भारत में भी मांग बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार की ओर से भी घरेलू उद्योग को समर्थन मिल रहा है जिसका सकारात्मक असर हमारे उद्योग पर पड़ रहा है।

रंगा ने कहा, ‘‘ हमें त्यौहारी मौसम के दौरान मांग में 30 प्रतिशत वृद्धि का भरोसा है।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers