आयकर विभाग ने सोया समूह के परिसरों की तलाशी में 450 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगाया | Income Tax Department detects Rs 450 crore black money in search of soya group premises

आयकर विभाग ने सोया समूह के परिसरों की तलाशी में 450 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगाया

आयकर विभाग ने सोया समूह के परिसरों की तलाशी में 450 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : February 22, 2021/11:05 am IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के सोया उत्पाद बनाने वाले समूह के परिसरों की तलाशी में 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तलाशी 18 से 22 फरवरी के बीच समूह के बैतूल और सतना (मध्य प्रदेश), मुंबई और सोलापुर (महाराष्ट्र) तथा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ली गयी।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, पेन ड्राइव जैसे डिजिटल मीडया में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो समूह को दोषी ठहराते हैं।’’

सीबीडीटी के बयान के अनुसार, ‘‘अब तक की जांच से 450 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।’’

बयान में कहा गया है कि आठ करोड़ रुपये से ज्यादा के नकद और विभिन्न देशों की 44 लाख से अधिक की विदेशी मुद्रा जब्त की गयी है। समूह ने आठ करोड़ रुपये के स्रोत का पता नहीं बताया।

इसके अलावा जांच के दौरान नौ बैंक लॉकर भी पाये गये।

बयान में कहा गया है, ‘‘समूह ने कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों से भारी प्रीमियम पर शेयर पूंजी के माध्यम से 259 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय अर्जित की है।’’

समूह ने जिन कंपनियों का दावा किया, उनमें से कोई भी दिये गये पते पर परिचालन में नहीं थी।

बयान के अनुसार समूह ने समूह की इकाई के शेयर बिक्री पर गलत तरीके से 27 करोड़ रुपये के दीर्घकालीन पूंजी लाभ (एलटीसीजी) छूट का भी दावा किया।

जांच में पाया गया कि इन शेयरों की खरीद सही नहीं थी।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)