इंदौर में चना बेसन के भाव में वृद्धि | Increase in chana besan prices in Indore

इंदौर में चना बेसन के भाव में वृद्धि

इंदौर में चना बेसन के भाव में वृद्धि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 15, 2020/12:34 pm IST

इंदौर, 15 अक्टूबर (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में बृहस्पतिवार को चना बेसन के भाव में 25 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की वृद्धि हुई।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 10 गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3420 से 3460 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 140 से 155 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2750 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1020, मैदा 1070, रवा 1220, चना बेसन 3750 से 3800 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं. अमित शरद

शरद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers